बेहतरीन परिणाम देने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया
महात्मा ज्योतिबा फुले सी. सै. स्कूल रामपुरा रोड सांगानेर में विद्यालय स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय शर्मा ने किया । मुख्य अतिथि श्री मान ललित शर्मा व विशिष्ट अतिथि विद्यालय चेयरमेन श्री दुर्गालाल जी माली रहे। कार्यक्रम में शिक्षा में नवाचार,नई शिक्षा नीतियां लागू करने की नीति पर चर्चा की। इस दौरान उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों,ओर कक्षा 10 में सर्वाधिक 100 अंक प्राप्त करने वाले दिनेश सैनी ,लक्की जांगिड़ दोनों विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही हिंदी विषय मे सर्वाधिक 100 अंक दिलवाकर विद्यालय में नया कीर्ति मान स्थापित करने वाली हिंदी व्याख्याता श्री मती उषा शर्मा को हिंदी विषय मे शत प्रतिशत अंक दिलवाने पर विद्यालय के निदेशके श्री हेमन्त जी सैनी की ओर से प्रश्शती पत्र देकर सम्मानित किया गया