5 फरवरी को मंगल का राशि परिवर्तन
मंगल अब अपनी मेष राशि में आ रहे हैं. मंगल 5 फरवरी मंगलवार को राशि परिवर्तन करेंगे. वह अपनी मेष राशि में आ रहे हैं, उसी दिन मंगल का धनिष्ठा नक्षत्र भी है. क्लेश और झगड़े खत्म होंगे. क़र्ज़ कम होने लगेंगे. पढ़ाई, नौकरी, व्यापार और शादी में आयी मुसीबत कम हो जाएगी. मंगल ग्रह मेष राशि में स्वराशि के होंगे. लोगों को गुस्सा भी कम आएगा, अपराध कम होंगे .
मंगल ग्रह 5 फरवरी की रात 11.48 बजे के बाद राशि परिवर्तन कर मीन राशि से अपनी ही मूल त्रिकोण राशि मेष में प्रवेश करेंगे. यहां वह 22 मार्च 2019 को दोपहर 3.29 तक रहेंगे.
मेष- मंगल का प्रवेश मेष राशि में ही हो रहा है. स्वराशि में मंगल का गोचर शुभ प्रभाव लाने वाला होगा. गोचर के फलस्वरूप धनलाभ होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलता रहेगा. क्रोध करने से बचें. पार्टनर से सहयोग मिलेगा.
वृष- मंगल के गोचर से आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतें.
मिथुन- राशि से 11वें स्थान पर मंगल का गोचर होने से लाभ होगा. सुख-सुविधाओं पर खर्च बढ़ सकता है. व्यापारी वर्ग को भी मुनाफा होगा.
कर्क- आपकी राशि से 10वें भाव में मंगल का गोचर होने से करियर और व्यापार में तरक्की होगी. हालांकि, इस दौरान परिवार में कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
सिंह- मंगल का गोचर खर्च बढ़ाने वाला है. इस समय आपको भाग्य का ज्यादा साथ नहीं मिलेगा. सुख-सुविधाओं में कमी हो सकती है.
कन्या- आठवें स्थान पर मंगल का गोचर होने से स्वास्थ्य के मामले में विशेष सावधानी रखें. अचानक धन लाभ हो सकता है. इस समय आपको सफलता पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे.
तुला- मंगल के इस गोचर के दौरान जीवनसाथी के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं. कार्यस्थल में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक- इस दौरान वाहन चलाने में सावधानी रखें और क्रोध पर काबू रखें. विरोधियों पर विजय मिलेगी. स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय हैँ
धनु- आपकी राशि से पांचवे स्थान पर होने से निजी जीवन में कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं. खर्च बढ़ सकता है, हालांकि आय के साधन भी बनेंगे. किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं.
मकर- मंगल का गोचर संपत्ति-वाहन संबंधी मामलों में लाभ मिल सकता है. निजी जीवन में कलह से बचें. कार्यस्थल में अधिकारियों का सहयोग मिलता रहेगा.
कुंभ- आपकी राशि से तीसरे स्थान पर मंगल का गोचर होने से धार्मिक कार्यों में रुझान रहेगा और छोटी यात्राओं के योग बन रहे हैं. उधार देने से बचें. आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे.
मीन- आपकी राशि से दूसरे स्थान पर मंगल का गोचर होने से आर्थिक लाभ मिल सकता है. आय के नए स्रोत बन सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और वाहन चलाने में सावधानी रखें.
अक्षय शास्त्री