प्रियंका गांधी क्या कांग्रेस की मजबूत व सशक्त नेता बन कर उभरेंगी ……..?
प्रियंका का जन्म 12 जनवरी 1972 को 13.59 बजे दिल्ली में हुआ
प्रियंका गांधी का लग्र वृष है तथा उसमें वक्री शनि व दशम भाव में लग्नेश शुक्र कुंभ राशि में स्थित है शनि और शुक्र के मध्य एक ग्रह परिवर्तन राज योग बना रहा है जो बहुत ही उत्तम है
जब भी कभी लग्र और दशम भाव के मध्य स्थान परिवर्तन योग होता है और वह दोनों ग्रह मित्र या कारक हो तो यह एक उच्चकोटि का राजयोग बनता है लग्र का संबंध व्यक्तित्व से होता है और दशम भाव का राज्य से शुक्र यहां पर लग्नेश है और शनि कारक इसका सीधा-सा अर्थ है कि प्रियंका गांधी के ये दोनों ग्रह उन्हें कोने से निकाल कर राष्ट्रीय स्तर के नेता के रूप में स्थापित कर देंगे
अष्टम भाव में सूर्य बुध और गुरु है अष्टम भाव दो प्रकार से परिणाम देता है एक तो वह व्यक्ति के इंहेरेटैंस को मजबूत बनाता है और साथ ही ऐसा व्यक्ति कभी भी अपने प्रभाव से पूरी समाज या देश को प्रभावित करने की क्षमता रखता है
इस समय प्रियंका गांधी की शुक्र की महादशा में बृहस्पति की अतर्दशा चल रही है जो अप्रैल 2019 तक चलेगी शुक्र दशम भाव में और बृहस्पति अष्टम भाव में बैठ कर एक-दूसरे के साथ अच्छा संयोग बना रहे हैं
नवमांश में शुक्र अपने घर का है और गुरु मेष राशि में है इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले वर्षों में प्रियंका लोकप्रियता में वृद्धि होगी और राहुल गांधी से बड़ी और सशक्त नेता बनेंगी