श्री साकेत पंचांग 2021 का विमोचन किया गया

श्री साकेत पंचांग का विमोचन
जीवन दर्पण ज्योतिष संस्थान की ओर से जयपुर में इनोवेशन शिक्षा सीमिति में माँ सरस्वती की पूजन के साथ श्री साकेत पंचांग का विमोचन विशाल पालीवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

संस्थान आचार्य पं. जगदीश प्रसाद शर्मा ने श्री साकेत पंचांग -2021 का परिचय देते हुए इसकी उपयोगिता के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान विश्व के अधिकांश शहरों के लिए पञ्चाङ्ग, त्यौहार और व्रतों के दिन उपलब्ध कराता है । सभी व्रत और त्यौहार स्थान के अनुसार सूचीबद्ध किये गये हैं। सभी शहरों के लिए समय में भारतीय मानक समय समायोजित किया जाता है।

पंचांग में की गयी सभी गणनायें द्रिक गणित अर्थात ग्रहों की स्थिति की सूक्ष्म गणनाओं पर आधारित हैं।

विमोचन में साकेत पञ्चांगकर्ता अक्षय शास्त्री , पंडित घनश्याम कृष्ण चटर्जी , पंडित अमन शर्मा पंडित गजानंद शर्मा पुजारी खाटू श्याम मंदिर मानसरोवर ओर,अन्य विद्बानशामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *