ज्योतिष पाठ 07- अहर्गण अंग्रेजी तारीख अनुसार

सूर्योदय और सूर्यास्त ज्ञात करने के लिए सबसे पहले हमें अहर्गण और सूर्य क्रांति ज्ञात करना परम आवश्यक रहेगा आज के अध्याय में हम आपको बता रहे हैं कि अहर्गण अंग्रेजी तारीख अनुसार कैसे ज्ञात किया जाए
अहर्गण बनाने की विधि
अहर्गणानयन अंग्रेजो तारीख के अनुसार प्रदर्शित किया जाता है । अभीष्ट तारीख के अहर्गण प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम अभीष्ट सन् की संख्या में १८७८ घटाने पर शेष वर्ष प्राप्त होंगे। उन शेष वर्षों को ३६५ से गुणा कर गुणनफल में अभीष्ट तारीख के गत दिन(१जनवरी से गत दिनांक तक जोड़ें) तक दिन संख्या का योग कर उसमें ९२ क्षेपकाङ्क घटाकर अलग स्थापित करना चाहिये। उपर्युक्त शेष वर्ष की संख्या में १ जोड़कर ४ का भाग देने पर जो लब्धाङक प्राप्त हों उन्हें स्थापित अङ्कों को जोड़ना चाहिये। पुनः शेष वर्षों में एक जगह ७७ जोड़्कर १०० का भाग देकर लब्धि को घटाकर दूसरी जगह शेष वर्षों में २७७
जोड़कर ४०० का भाग देकर लब्धि को उपर्युक्त संख्या में जोड़कर उस योग में ६९४० का भाग देने पर लब्धाङ्क चक्र की संख्या प्राप्त होगी तथा शेषांक तुल्य अड्क संख्या अभीष्ट दिन के अहगण की होगी । इस अहर्गण संख्या में (चक्रसंख्या को ३ से गुणा कर उसमें ४ जोड़ने पर जो संख्या प्राप्त हो) उसे जोडकर ७ का भाग देने पर जो शेष बचे वही वार की संख्या होगी। यहाँ वार की गणना रविवार (१) से करनी चाहिये।
उदाहरण:- २५-३-
२०२० का अहर्गण – २०२०ऋण १८७८ बराबर १४२ ।
शेष वर्ष संख्या को ३६५ से गुणा
कर गुणनफल में जनवरी से २४ मार्च तक की दिन संख्या जोड़ने पर, १४२ गुणे ३६५ धन
८४ बराबर ५१९१४ । इसमें (संख्या प्राप्त में ) क्षेपकाङ्क ९२ घटाने पर ५१८२२ उपलब्ध
को एकत्र स्थापित कर, इसमें शेष वर्षाङ्क में १ जोड़कर ४ से भाग देने पर (१४२धन
१) भागे ४ बराबर लब्धि ३५ को ५१८२२में जोड़ने पर ५१८५७ अंको में (शेष वर्ष १४२
में ७७ का योग कर १००का भाग देने पर (१४२ धन ७७) भागे १०० बराबर लब्धि २ का
वियोग बराबर (५१८५७ऋण २) बराबर ५१७५५ शेष वर्ष १४२धन २७७ भागे ४००
बराबर लब्धि १ । इसको प्रापत संख्या में जोड़ने पर ५१८५६ हुआ। इस संख्या में ६९४० का
भाग देने पर लब्धि ७ बराबर चक्र एवं शेष ३२७६ अहर्गण संख्या प्राप्त हुआ। चक्र- (७)
गुणे ३ बराबर २१ धन ४ बराबर २५ धन अहगण-(३२७६) बराबर ३३०१ भागे ७
बराबर ४७१लब्धि शेष ४ वार । यह रविवार क्रम में ४ बराबर बुधवार होगा।
astro akshay shastri
whatsapp- 9929990981

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *