घटी पल से घंटा मिनट बनाने की विधि
1 घटी = 24 मिनट , 2 घटी= 48 मिनट
30 पल = 12 मिनट , 15 पल = 6 मिनट
7:30 पल = 3 मिनट , 2:30 पल = 1 मिनट
1 पल = 24 सेकेंड, 60 विपल= 1 पल
2:30 विपल = 1 सेकेंड , 60 पल = 1 घटी
60 घटी =1 दिन या 24 घंटे अतः इसी प्रकार
घटी पल में 2:30 (ढाई)का भाग देने से घंटा
मिनट प्राप्त होंगे, तथा इनको अभिष्ट दिन के
सूर्योदय में जोड़ने पर घंटा-मिनट स्पष्ट समाप्ति
काल प्राप्त होंगे।
हमने यहां पर श्री साकेत पंचांग 24 अप्रैल 2020 का उदाहरण लिया है।
शुक्रवार के दिन प्रतिपदा तिथि 9 घटी 38 पल है। अब हम इसके घंटा मिनट बनाएंगे।
अब 1 घटी= 24 मिनट इसलिए 9 घटी = 216 मिनट या 3 घंटे 36 मिनट।
अब आगे 38 पल भी है इसलिए 30 पल में यदि 2:30 का भाग देंगे तो 12 मिनट प्राप्त होंगे।
1पल = 24 सेकेंड इसलिए 8 पल =192 सेकेंड या 3 मिनट 12 सेकंड
अब तीनों को जोड़ेंगे 03:36:00
+ 00:12:00
+ 00:03:12
_________________
= 03:51:12 (3 घंटे 51 मिनट 12 सेकंड)
अब सूर्योदय जोड़ेंगे = 06:10:00
____________________
= 10:01:12 तिथि समाप्ति समय स्पष्ट