राशि कौनसी देखे और क्यों ?

ज्योतिष प्रेमियों के साथ एक बड़ी समस्या है कि वे जन्म राशि देखें या नाम राशि। वैसे व्यक्ति के जीवन का पूरा विवरण एवं जानकारी तो उस जन्मपत्रिका के द्वारा ही संभव है, परंतु मोटे तौर पर जन्मकालीन चंद्रमा का पता लगाने पर ही अमुक व्यक्ति का चरित्र, गुण व गतिविधि के बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है। कई व्यक्ति इस चक्कर में रहते हैं राशि कौन सी प्रधान माने *जन्म राशि* अथवा *चलित नाम राशि।* इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में इस प्रकार से निर्देश है।

विद्यारम्भे विवाहे च सर्वसंस्कार कर्मषु।
जन्म राशिः प्रधानत्वं, नाम राशि व चिन्तयेत्।।
अर्थात् विद्यारम्भ, विवाह, यज्ञोपवीत इत्यादि मूल संस्कारित कार्यों में जन्म राशि की प्रधानता होती है। नाम राशि पर विचार न करें। परन्तु –

ग्रहे ग्रामे खले क्षेत्रे, यज्ञे व्यापार कर्मणि।
नाम राशिः प्रधानत्वं, जन्म राशि न चिन्तयेत्।।
घर को आने-जाने पर, गांव प्रस्थान व यात्रा आदि पर, लाटा-खेत फर्म, फैक्ट्री इत्यादि के उद्घाटन व समापन पर तथा यज्ञ, पार्टी व व्यापार कर्मों तथा दैनिक कार्यों में नाम राशि प्रधान है, जन्म राशि नहीं।

विभिन्न देशों के प्रकाण्ड विद्वानों निष्कर्ष लिया है कि जिस नाम के लेने से सोया हुआ व्यक्ति नींद से उठ जाए, जिस नाम से उसके दैनिक क्रिया-कलापों से गहरा संबंध को वही अक्सर प्रधान राशि उस व्यक्ति को देखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *