श्री श्याम मंदिर वृन्दावन धाम मानसरोवर में नूतन वर्ष के अवसर पर आयोजित श्री श्याम विश्व शान्ति यज्ञ में कोरोना वायरस शमन हेतु विशेष आहुतियाँ प्रदान की गयी। यज्ञ और प्रार्थना के अवसर पर भी सोशल डिस्टेसिंग और स्वच्छता का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। विश्व शान्ति यज्ञ में पूर्णाहूति के अवसर पर ’शांतिपाठ और देवी पुराण में उल्लेखित महामारी से बचाव ’ मंत्र की आहूतियाँ भी प्रदान की गई साथ ही भारत सहित पूरे विश्व के कल्याण हेतु प्रार्थना की गई।
श्री श्याम मंदिर वृन्दावन धाम मानसरोवर के पुजारी श्री गजानंद शर्मा ने देशवासियों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि यह समय भय से नहीं बल्कि भीतर से जुड़ने का है; प्रभु का स्मरण और ध्यान करने का है। उन्होंने कहा कि सभी लोग संयम, संकल्प, साहस और समझदारी के साथ इस विपदा से पार पा सकें। नवरात्रि के नौ दिन पूर्ण रूप से अपने भीतर की यात्रा करें। यह अवसर प्रकृति ने हमें भीतर से जुड़़ने हेतु प्रदान किया है। यह अवसर आत्मनिरीक्षण का है, अपने और अपनों से जुड़ने का है।
शर्मा ने बताया कि चैत्र प्रतिपदा से शुरू हुआ विश्व शान्ति यज्ञ नौ दिनों तक नहीं बल्कि 21 दिनों तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन विश्व शान्ति और कोरोना वायरस के शमन के लिये आहुतियाँ प्रदान की जायेगी। पुजारी श्री गजानंद शर्मा ने देशवासियों से आह्वान किया की चैत्र नवरात्रि की साधना, आराधना और उपासना इस संकट के समय हम सभी को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु कार्यरत डाॅक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, स्वच्छताकर्मी, मीडियाकर्मी, वाहन चालक तथा हमें जरूरत की वस्तुयें उपलब्ध कराने वालों को समर्पित करें क्योंकि उनकी सुरक्षा में ही सिद्धि है।