मूलांक अनुसार वार्षिक भविष्यफल

मूलांक अनुसार वार्षिक भविष्यफल
1:
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1,10, 19 और 28 तारीख को होता है, उनका मूलांक 1 होता है। इस साल आपके मूलांक के साथ वार्षिक अंक का तालमेल बन रहा है और आप पूरे साल उठाएंगे अंकों के इस तालमेल का लाभ। सूर्य और बुध का यह मेल आपके अंदर अथाह बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास का विकास करेगा, जिससे इस वर्ष आप हर समस्या पर विजय पाएंगे।
अगर आप व्यापारिक पृष्ठभूमि से संबंधित हैं तो फिर नए साल में जनवरी, मार्च, मई , जून और अक्टूबर महीना व्यापारियों के लिए लाभदायक रहेगा। इस साल आप किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। नौकरीपेशे से जुड़े लोगों के लिए साल के अंत तक पदोन्नति के बन सकते हैं। यह साल सरकारी सेवा, पत्रकारिता और शिक्षण क्षेत्र से जुड़े लोगों को लिए आपार संम्भावनाओं और अवसरों से भरा हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए को आरंभिक कष्ट के बाद वर्ष के अंत तक सुखद समाचार प्राप्त होने की संभावना हैं।
प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले आपसी तकरार और नोक-झोंक से भरे हो सकते हैं, जो लोग विवाह के बंधन में बंध चुके हैं उनके लिए पूरे वर्ष आपसी सामंजस्य की ज्यादा जरूरत है। वैसे अभिभावक जो अपनी संतान के लिए वर या कन्या की तलाश कर रहे हैं, उनकी तलाश भी शुरुआती परेशानी के बाद इस साल समाप्त हो जाएगी।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नस-नाड़ी और वायु जनित समस्या से पूरे वर्ष सतर्कता बरतें। जुलाई और अगस्त का महीना पेट से संबंधित बीमारियों, इंफेक्शन जनित समस्याओं को बढ़ा सकता है। इसलिए बेहतर होगा इन दो महीनों में बाहरी खान-पान से जितना संभव हो दूर रहें।
2:
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होता है। इस मूलांक के लोग इस वर्ष कल्पनाशीलता से परिपूर्ण रहेंगे। साथ ही आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि आप अत्यधिक कल्पनाशीलता के कारण अपनी कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। अगर इस कल्पनाशीलता पर लगाम लगाकर आगे बढ़ेंगे तो आप बहुत अधिक तरक्की कर सकते हैं। न केवल प्रमोशन बल्कि प्रशंसा भी प्राप्त करेंगे। आपके व्यक्तिगत जीवन में पारिवारिक मतभेद आपकी कार्यक्षमता को भी प्रभावित कर सकते हैं, इससे बचना जरूरी है।
दांपत्य जीवन की कटुता से मन रहेगा खिन्न हो सकता है। विशेषकर अगस्त और नवंबर के महीने में पारिवारिक वाद-विवाद से दूर रहें। इस साल मार्च के महीने में प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों की शुरुआत हो सकती है। प्रेम संबंध से जुड़े मामलों में सतर्क रहें।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कफ जनित समस्याओं से साल के शुरुआती दो महीने और साल के अंतिम दो महीने आपको परेशान कर सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि इन महीनों में कफ जनित समस्याओं से सतर्कता बरतें।
3:
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक 3 होता है। इस साल वार्षिक मूलांक के साथ आपके अंक का जबरदस्त तालमेल बन रहा है और आपको पूरे वर्ष अंको के इस तालमेल का लाभ मिलेगा। वर्ष की शुरुआत धीमी रहेगी पर मार्च के बाद जीवन अचानक से गतिशील होता चला जाएगा। मार्च के बाद नए संपर्क बनेंगे और इन संपर्कों के बल पर लंबे समय से अटके हुए कई महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे।
व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए वर्ष के शुरुआती छह महीने मुनाफा लेकर आ रहे हैं। लेकिन अंतिम के छह महीनों में किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए भी शुरुआती छह महीने जीवन की दशा एवं दिशा बदलने वाले साबित होंगे, भरपूर लाभ लें। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दांपत्य जीवन में अधिक मधुरता रहेगी। पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य की कोई कमी नहीं रहेगी। सिंगल लोगों के जीवन में मई के बाद प्रेम का पर्दापण हो सकता है।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पूरे वर्ष ब्लडप्रेशर तथा वायु जनित समस्याओं से विशेष सतर्कता बरतें। देवी सूक्त का पाठ पूरे वर्ष आपको स्वास्थ्य संबंधी बाधाओं से तो दूर रखेगा ही साथ ही साथ आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश करता रहेगा। आय के नए मार्ग खुलेंगे। नव निर्मित संबंधों के बल पर आर्थिक समस्या भी हल होगी। बृहस्पति ग्रह धर्म-अध्यात्म और साहित्य का कारक ग्रह भी माना जाता है, जिसकी आप पर पूरी कृपा रहेगी।
4:
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को होता है, उनका मूलांक 4 माना जाता है। उस मूलांक के लोगों के लिए नया यानी वर्ष 2019 आर्थिक दृष्टिकोण से लाभप्रद होगा। लेकिन इस अंक के लोगों को अनावश्यक मानसिक विचलन से बचना होगा ताकि इनकी कार्यक्षमता प्रभावित न हो। इसलिए जरूरी है कि पूरे वर्ष केंद्रित होकर कार्य करें और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करते चले जाएं।
जुलाई और अगस्त के महीने में अनावश्यक समस्या और परेशानियां इस अंक के जातकों के लिए मानसिक अवसाद का कारण बन सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि इन दो महीनों में भविष्य की बातों से किनारा रखते हुए वर्तमान में अपने आपको केंद्रित किया जाए। दांपत्य जीवन में अंतिम के चार महीनों में आपसी मनमुटाव के कारण मन अशांत रह सकता है।
प्रेम से संबंधित मामलों के लिए नया वर्ष कुल मिलकर अच्छा ही साबित होगा। संतान प्राप्ति की आकांक्षा रखनेवाले लोगों की मनोकामना इस साल पूरी हो सकती है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पूरे वर्ष वायु जनित समस्याओं से विशेष सतर्कता बरतें। ग्रहों को अपने अनुकूल करने के लिए प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को काली मंदिर में नारियल चढ़ाएं और घी का एक दीपक भी जलाएं। आप पर माता की कृपा होगी।
5:
अंकज्योतिष में 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोग 5 अंक से संचालित होते हैं। नए वर्ष का मूलांक 3 बन रहा है। ऐसे में 5 और 3 अंकों का यह योग-संयोग आपको पूरे वर्ष शुभ फल देनेवाला साबित होगा। साथ ही आपको व्यावहारिक जीवन और आर्थिक मसलों पर पूरे वर्ष विशेष सतर्कता बरतनी होगी, तभी यह साल आपके लिए खुशनुमा साबित होगा।
नए वर्ष में अंकों और ग्रहों का यह संयोग नौकरीपेशे से जुड़े लोगों के लिए पदोन्नति की संभावना बना रहा है। मई और अक्टूबर का महीना विशेष रूप से आपके लिए फलदायक साबित हो सकात है। ऐसे व्यापारी जो कोयला तथा माइंस से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह पूरा वर्ष मुनाफावसूली का होगा।
वैवाहिक जीवन संतुलित रहेगा पर छोटी-छोटी बातों को अपने अहम पर लेने की प्रवृत्ति वैवाहिक जीवन में खटास ला सकती है, इससे बचें। प्रेम-प्रसंग के मामलों के लिए भी यह वर्ष सामान्य है पर जुलाई से लेकर सितंबर तक संबंधों में दरार आ सकती है।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अगस्त तथा सितंबर का महीना विशेष रूप से ध्यान देने योग्य है। आदित्य ह्रदय स्रोत का पाठ आपके लिए पूरे वर्ष सुरक्षा कवच जैसा लाभ देगा। अगर रोज पाठ करने में असमर्थता हो तो प्रत्येक रविवार को ही एक पाठ कर लिया करें। सूर्यदेव कृपा करेंगे।
6:
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15, और 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 है। यह मूलांक इस साल वार्षिक अंक 3 से पूरी तरह से तालमेल खाता है। महत्वाकांक्षी योजनाओं पर क्रियांन्वयन साल के प्रारंभ से ही शुरू हो जाएगा। जो काम पूर्व के वर्षों से अधूरे थे, वो सारे काम इस साल पटरी पर आते नजर आएंगे। व्यापारियों के लिए व्यापारिक दृष्टिकोण से प्रथम छह महीने मुनाफाकारक हैं। लेकिन आपको मानसिक विचलन से बचाव अपेक्षित है। नौकरी के लिए प्रयासरत छात्रों के लिए नया वर्ष खुशखबरी लेकर आएगा, प्रयास और तेज़ कर दें। वैसे व्यापारी, जो कोयला तथा माइंस से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह पूरा वर्ष मुनाफावसूली का होगा। सरकारी अधिकारीयों से अच्छे संबंद आय के नए स्रोत खोलेंगे।
प्रेम संबंध आपसी गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं, इससे बचें। आपसी विश्वास और भरोसा आपके संबंधों को अपने अंजाम तक लेकर जाएगा। इसलिए पूरे वर्ष प्रेमी युगल को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि रिश्ते में तनाव न आए। मई-जून तथा नवंबर-दिसंबर के महीने उन अभिभावकों के लिए उपयुक्त है, जो अपनी संतान के विवाह के लिए पिछले वर्ष परेशान थे।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नस नाड़ी से जुड़ी समस्याएं हर दो-तीन महीने के अंतराल पर आपको परेशान कर सकती है। बेहतर यह होगा कि इन समस्याओं को अनदेखा न करते हुए प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को देवी सूक्त का एक पाठ कर लिया करें। मां की कृपा आप पर होगी।
7:
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है। वार्षिक अंक 3 के साथ आपके तालमेल की जो स्थिति बन रही है, उसके कारण मानसिक विचलन और भविष्य की बातों से पूरे वर्ष किनारा रखना ही उचित होगा। नए वर्ष में इस अंक के जातकों को भौतिक सुख-सुविधा तो प्राप्त होगी पर भावनात्मक चोट लगने की भी पूर्ण संभावना है। इसलिए इस अंक के जातकों को इस वर्ष दिल से नहीं बल्कि दिमाग से जीना चाहिए।
सरकारी अथवा निजी संस्थान से जुड़े वे लोग जो स्थांतरण के लिए प्रयासरत थे, उन्हें मई -जून के महीने में सफलता मिल सकती है। जो लोग पिछले वर्ष विदेश जाने के लिए प्रयत्नशील थे पर जा नहीं पाए उन लोगों के मन की इच्छा इस वर्ष पूरी होती नजर आ रही है। दांपत्य जीवन की कटुता से मन रहेगा खिन्न रह सकता है। विशेषकर प्रारंभ के तीन महीनों में जितना संभव हो पारिवारिक वाद-विवाद से दूर रहें।
प्रेम प्रसंग से जुड़े मामलों की मार्च के महीने में शुरुआत हो सकती है पर प्रेम संबंध से जुड़े मामलों में आपको इस साल सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें अन्यथा मन खिन्न रह सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से नेत्र संबंधी रोग वर्ष के अंतिम महीनों में परेशान कर सकते हैं इसलिए सतर्कता बरतें। चोट-चपेट से भी बचाव अपेक्षित है। पूरे वर्ष देवी सूक्त का नियमित पाठ पाठ करने से आपको विशेष लाभ होगा।

8:
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 होता है। इस मूलांक के लोगों का वार्षिक मूलांक 3 के साथ सामान्य तालमेल बन रहा है। लेकिन नए वर्ष में अंकों और ग्रहों का संयोग आध्यात्मिक दृष्टिकोण से उपलब्धियां दिलानेवाला साबित होगा। व्यवहारिक जीवन में आर्थिक मसलों पर पूरे वर्ष विशेष सतर्कता अपेक्षित है। अपनी भावनाओं पर यदि काबू रखेंगे तो नया वर्ष सुख एवं शांति प्रदान करनेवाला साबित होगा।
वे विद्यार्थी जो जज, अध्यापक और प्रफेसर बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष सपनों को मूर्त रूप देनेवाला साबित होगा। व्यापारियों के लिए भी यह वर्ष कुल मिलाकर बहुत अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में साल के अंतिम चार महीनों में आपसी मनमुटाव से मन अशांत रह सकता है।
प्रेम प्रसंगो से संबंधित मामलों के लिए नया वर्ष कुल मिलकर अच्छा ही साबित होगा। संतान प्राप्ति की आकांक्षा रखनेवाले लोगों की मनोकामना इस साल पूरी हो सकती है।
स्नायु तंत्र और मस्तिष्क संबंधी समस्या से विशेष सतर्कता बरतें। प्रतिदिन एक माला गायत्री मंत्र का जप पूरे वर्ष आपके जीवन मे आनेवाली सारी संभावित समस्याओं को दूर करता चला जाएगा।
9:
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 होता है। नया वर्ष 9 मूलांकवालों के लिए मिश्रित फलदायक साबित होगा। वर्ष के अंक 3 के साथ आपके अंग का योग-संयोग आपके लिए मानसिक विकेंद्रीकरण का कारण बनता है। भविष्य की चिंताओं और कल्पनाओं से विशेष किनारा रखें अन्यथा मानसिक अवसाद के शिकार हो सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए साल के कुछ शुरुआती दिन कष्ट दे सकते हैं लेकिन बाद में वर्ष के अंत तक सुखद समाचार प्राप्त होंगे। नौकरी करनेवाले लोग कार्यालय में राजनीति के शिकार हो सकते हैं, शांति से चलेंगे तो खुद को बचा लेंगे। कोयला एवं खनिज के कारोबारियों को मुनाफा प्राप्त हो सकता है। प्रेम संबंधों में दरार पड़ने के योग हैं तथा घर-गृहस्थी में रमे लोगों के लिए अनावश्यक कलह घर का माहौल खराब कर सकती है। इससे बचना जरूरी है।
विवाह के लिए प्रयत्नशील जातकों के लिए मई और जून का समय विशेषरूप से अनुकूल साबित होगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नस-नाड़ियों से संबंधित समस्याओं से विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। स्पॉन्डलाइटिस से परेशान जातक पूरे वर्ष अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हर सप्ताह शुक्रवार को श्री सूक्त का एक पाठ करें। आपको लाभ होगा।
साभार नवभारतटाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *