नए साल में विवाह के लिए 63 दिन शुभ, इस साल से 20 अधिक विवाह मुहूर्त
नए साल में 63 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त होंगे। हालांकि देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो गए। गुरु अस्त होने के कारण इस बार 12 व 13 दिसंबर को साल के आखिरी विवाह मुहूर्त होंगे। इसके बाद 15 जनवरी 2019 को साल का पहला सावा है। नए साल 2019 में वर्ष 2018 की तुलना में साल से 20 सावे अधिक होंगे। इसलिए इन सावों में शादियां भी ज्यादा होंगी। 16 दिसंबर को मलमास शुरू हो जाएंगे। इस दौरान वैवाहिक व मांगलिक कार्य नहीं होंगे। पंडितों के अनुसार 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही मलमास समाप्त हो जाएगा। 15 जनवरी को फिर मांगलिक व वैवाहिक कार्य शुरू हो जाएंगे। वर्ष 2018 में 43 की तुलना में जो नए साल में विवाह के 63 सावे होंगे। 10 फरवरी को बसंत पंचमी का अबूझ सावा रहेगा। 14 मार्च से होलिका अष्ट व 15 मार्च से मीन का मलमास होने के कारण एक माह मांगलिक कार्य बंद रहेंगे।
ये होंगे अबूझ स्वयं सिद्ध मुहूर्त, 9 व 10 रेखीय सावे:: पंडितों के अनुसार 9 रेखीय सावे 22, 23 जनवरी, 3, 8, 10 मार्च, 6, 16 मई, 11 जून, 10 जुलाई, 20, 22 नवंबर, 2 व 3 दिसंबर को हैं। वहीं 10 रेखीय सावे 8 फरवरी, 24 मई, 16 जून, 7, 8 जुलाई, 1 व 8 दिसंबर को हैं। 10 फरवरी को बसंत पंचमी, 8 मार्च को फुलेरा दूज, 7 मई को अक्षय तृतीया, 13 मई को जानकी नवमी, 18 मई को पीपल पूनम, 12 जून को गंगा दशमी, 10 जुलाई को भडल्या नवमी, 12 जुलाई को देवशयनी एकादशी व 8 नवंबर को देवउठनी एकादशी है
ज्योतिषाचार्य अक्षय शास्त्री